Thursday, December 9, 2010

दून स्कूल के बच्चे ग्रामीणों के लिए स्कूल बना रहे हैं

December 9, Thursday , 2010 
ठ्ठ जागरण संवाददाता, देहरादून देहरादून से 20 किमी दूर डांडापुर गांव में आजकल दून स्कूल समेत चंडीगढ़ और जयपुर के नामी स्कूलों के छात्र तीन कमरों वाला स्कूल बना रहे हैं। सुख सुविधाओं में पल-बढ़ रहे बच्चों को मिट्टी व पत्थर ढोने से गुरेज नहीं। वे यहां के गरीब बच्चों को क, ख, ग का ज्ञान भी दे रहे हैं। दून स्कूल ने 2003 में डांडापुर गांव में एक कमरे का स्कूल बनाया था, जिसमें आज 173 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। पढ़ाई के लिए जगह कम पड़ी तो दून स्कूल ने फिर मदद को हाथ बढ़ाया और छात्रों के सहयोग से यहां तीन कमरों का स्कूल बनाना शुरू किया। चार दिसंबर से यहां पर दून स्कूल, विवेक हाईस्कूल चंडीगढ़ और जयपुर के महारानी गायत्री देवी स्कूल के छात्र-छात्राएं इस काम में पूरा साथ दे रहे हैं। ये विद्यार्थी स्कूल निर्माण के लिए मिट्टी-पत्थर भी खुद ही ढो रहे हैं। कुछ बच्चे श्रम दान करते हैं तो कुछ स्कूल के बच्चों की क्लास लेते हैं। नतीजा यह कि गांव के बच्चे भी इंग्लिश शब्दों की मिनिंग बताने लगे हैं। विभिन्न स्कूलों से पहुंचे इन छात्रों का कहना है कि 20-25 साल बाद जब ये बच्चे कुछ बन जाएंगे तो हमारी इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। तब शायद हर बच्चे को बेहतर स्कूल और बेहतर माहौल मिलेगा।

Source : http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49/edition=/pageno=

No comments:

Post a Comment